कार में लगाएं ये एक्सेसरीज, मिलेगा लग्जरी अनुभव

कोट हैंगर

अगर आप ऑफिस या किसी अन्य अवसर पर अक्सर कोट पहनते हैं, तो यह एक्सेसरी आपके लिए एकदम फायदेमंद साबित होगी। आप एक कोट हैंगर खरीद सकते हैं, जिसे फ्रंट सीट के पीछे लगाया जाता है।

कूलिंग सीट मैट

ऑनलाइन वेबसाइट्स के माध्यम से कार कूलिंग सीट मैट कवर लगवा कर आप कार में वेन्टीलेटेड सीट्स का मजा ले सकते हैं। वर्तमान में यह फाचर्स केवल लग्जरी गाड़ियों में मिलता है।

कुशन

गर्दन के लिए कुशन एक एक्सेसरी है जो कार में होनी ही चाहिए। यह गर्दन और सीट के बीच के अंतर को खत्म कर आराम का अनुभव कराते हैं। इनसे अच्छा ड्राइविंग पोश्चर भी मिलता है।

इनफ्लैटेबल गद्दा

पहाड़ों पर घूमने जाते हैं तो कार में सभी चीजों का होना जरूरी होता है, लेकिन आप अपना बैड कार में लेकर नहीं जा सकते। ऐसे में आपके लिए सबसे उपयुक्त चीज हवा वाला गद्दा होता है।