रेंज बढ़ाने में टायर प्रेशर का बहुत बड़ा रोल है। टायर जितना कम फुलाया जाएगा, उतना अधिक प्रतिरोध उत्पन्न होगा। परिणामस्वरूप, बैटरी को ज्यादा पावर की जरूरत होगी। इसलिए टायर प्रेशर को अधिकतम तक बढ़ाने पर विचार करें।
अगर बैटरी पुरानी हो चुकी है तो इसे बदल लें। कोशिश करें कि ज्यादा पावर की बैटरी का इस्तेमाल किया जाए। इससे स्कूटर का रेंज काफी हद तक बढ़ जाएगी।
टाइट ब्रेक्स को भी बदलें, क्योंकि ब्रेक से अतिरिक्त प्रतिरोध को दूर करने के लिए बैटरी को अधिक मेहनत करनी पड़ती और इस वजह से माइलेज कम हो जाता है।
जब भी स्कूटर स्टॉप की स्थिति में आए तो इसे टर्न ऑफ कर दें क्योंकि स्कूटर के नहीं चलने पर भी इसके इलेक्ट्रिक फीचर्स बैटरी से पावर लेते रहते हैं। इससे आपकी बैटरी बचेगी।
कोशिश करें कि बहुत अधिक या अचानक से एक्सीलेरेट न करें। इसके अलावा टॉप स्पीड पर न चलकर औसत गति से चलें क्योंकि तेज राइडिंग करने पर अधिक बिजली की खपत होती है।