अपनी कार या बाइक के लिए ऐसे लें VIP नंबर

आवेदन

इसके लिए आपको सबसे पहले सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। अब होम पेज पर जाकर ऑनलाइन मैन्यू में जाकर फैंसी नंबर के लिए दिए जा रहे ऑप्शन पर टैप करें।

विवरण

यहां पर न्यू पब्लिक यूजर पर जाकर नई यूजर आईडी बनाएं। इसके लिए आपको मांगे गए विवरण दर्ज करने होंगे। फिर आईडी के जरिये लॉग-इन करने के बाद एक इंटरफेस खुलकर आ जाएगा।

RTO ऑफिस

इसके बाद आपको नंबर सेक्शन पर टैप कर अपने पास वाले क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) ऑफिस को सिलेक्ट करना होगा।

वाहन की जानकारी

उसके बाद आपको अपने वाहन की कैटेगरी को सिलेक्ट करना होगा। फिर आपके सामने फैंसी नंबरों की लिस्ट सामने आ जाएगी और नंबरों के सामने उनकी कीमत भी लिखी होगी।

फॉर्म भरकर करें सब्मिट

अब 'कंटिन्यू टू रजिस्टर' पर टैप करें। इतना करने के बाद एक फॉर्म सामने आएगा। उसे भरें और सब्मिट कर दें। अब आपका चुना हुआ नंबर आपके नाम पर रजिस्टर हो जाएगा।