होंडा अगले साल लाएगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV प्रोलॉग

लुक

SUV को बेहद आकर्षक लुक दिया है। इसमें एक तराशा हुआ बोनट, एक स्मूथ क्लोज्ड-ग्रिल, स्वेप्ट-बैक डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ LED हेडलैम्प, बम्पर-माउंटेड फॉग लाइट और एक बड़ा एयर डैम दिया गया है।

पावरट्रेन

पावरट्रेन की बात करें तो होंडा प्रोलॉग में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ 85kWh की बैटरी दी जाएगी। यह सेटअप करीब 288bhp की पावर और 451Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

रेंज

एक बार फुल चार्ज करने पर यह गाड़ी करीब 482 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी। जानकारी के अनुसार, कंपनी इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक भी शामिल कर सकती है।

फीचर्स

2024 होंडा प्रोलॉग में बड़ा और आरामदायक केबिन दिया गया है। इसमें ड्यूल-टोन डैशबोर्ड, प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक पावर्ड फ्रंट सीट्स और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील को शामिल किया गया है।

कीमत

भारतीय बाजार में होंडा की इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 32 लाख से 35 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए