होंडा सिटी को बेहद आकर्षक डिजाइन दिया गया है। इसमें एक स्लोपिंग छत, ब्लैक-आउट ग्रिल और DRL के साथ स्मूथ LED हेडलैम्प दिए गए हैं। कार के किनारों पर ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, शार्प बॉडी लाइन्स और मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स भी उपलब्ध है।
मौजूदा सिटी 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (119.35hp/145Nm) के साथ आती है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
होंडा सिटी में 5-सीटर वाला बड़ा केबिन मिलेगा, जिसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एडजस्टेबल लेदर की सीटें, रियर AC वेंट और मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार में छह एयरबैग, एक रियर-व्यू कैमरा, क्रैश सेंसर, EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इंजन इम्मोबिलाइजर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
वर्तमान में चौथी जनरेशन की होंडा सिटी सेडान कार की कीमत 9.29 लाख रुपये से शुरू होती है और पांचवीं जनरेशन का मॉडल 11.28 लाख से 15.23 लाख रुपये के बीच है। वहीं, अपकमिंग सिटी की कीमत 20 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है।