एक्टिवा इलेक्ट्रिक का डिजाइन इसके बेस मॉडल की तरह ही होगा। इसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट-टाइप सीट, सिल्वर ग्रैब रेल और अंडर-सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट दिया जा सकता है।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर नॉन-रिमूवल बैटरी पैक के साथ आएगा। अब तक अनुमान लगाया जा रहा था कि इसमें स्वैपेबल बैटरी का प्रयोग किया जाएगा, लेकिन पेटेंट डिजाइन में ऐसा देखने को नहीं मिला।
स्कूटर सिंगल चार्ज में 80 से 120 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगा। साथ ही यह 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलेगा। कंपनी इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक को भी शामिल कर सकती है।
आगे इसमें 12-इंच और पीछे 10-इंच के मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील्स भी देखने को मिल सकते हैं। सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर 3-स्टेप एडजस्टेबल स्प्रिंग-लोडेड हाइड्रोलिक यूनिट दी जाएगी।
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इसकी कीमत करीब 90,000 रुपये हो सकती है।