होंडा इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रखने को पूरी तरह से तैयार है। वर्तमान में कंपनी एक्टिवा स्कूटर के इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे जनवरी, 2024 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जायेगा।
एक्टिवा इलेक्ट्रिक का डिजाइन इसके बेस मॉडल की तरह ही होगा। इसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट-टाइप सीट, सिल्वर ग्रैब रेल और अंडर-सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट दिया जा सकता है।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर स्वैपेबल बैटरी के साथ आएगा। एक पूरी तरह से चार्ज की गई बैटरी को एक डिस्चार्ज बैटरी के साथ बदलने के लिए होंडा के EV स्पेस ने कई बड़ी योजनाएं बनाई हैं।
हाल ही में कंपनी ने ट्विटर के जरिये 2025 तक 10 नए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को विश्व भर में उतारने की जानकारी दी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी फ्लेक्स फ्यूल इंजन पर भी काम कर रही है।
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे एक लाख रुपये के आस-पास लॉन्च कर सकती है।