होंडा प्रील्यूड EV जापान मोबिलिटी शो में हुई पेश

लुक

इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में ढलान वाली छत, एक लंबा हुड, स्मूथ LED हेडलाइट्स, एंगुलर डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), एक चार्जिंग पोर्ट और एक प्रमुख फ्रंट स्प्लिटर जैसे फिलटर दिए गए हैं।

पावरट्रेन

अनुमान है कि कंपनी इसमें एक पावरफुल बैटरी पैक का इस्तेमाल कर सकती है। परफॉरमेंस की बात करें तो इनमें लगभग 180-210hp के पावर फिगर वाले इलेक्ट्रिक पावरट्रेन को जोड़ा जा सकता है।

रेंज

एक बार चार्ज करने पर यह गाड़ी 500 किलोमीटर से अधिक की रेंज प्रदान करने में सक्षम होगी। इनमें फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मिलेगी।

फीचर्स

होंडा प्रील्यूड इलेक्ट्रिक का केबिन काफी प्रीमियम होगा। इसमें फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और लेदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

कीमत

होंडा प्रील्यूड के इलेक्ट्रिक वेरिएंट की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 25 से 30 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए