नए फीचर्स के साथ अगले साल आएगी होंडा अमेज

लुक

लुक की बात करें तो नई अमेज कार का नया मॉडल मौजूदा आर्किटेक्चर के मॉडिफाइड वर्जन पर बनाया जाएगा, जिस पर होंडा एलिवेट आधारित है। इसमें एक ढलान वाली छत, एक लंबा हुड, क्रोम ग्रिल, बड़े एयर वेंट और आकर्षक LED हेडलाइट्स भी उपलब्ध होंगे।

इंजन

इसमें 1.2-लीटर का 4-सिलेंडर वाला एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 90hp की पावर और 110Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम होगा।

फीचर्स

नई जनरेशन की होंडा अमेज में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट, कीलेस एंट्री और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ बड़ा और आरामदायक 5-सीटर केबिन दिया जाएगा।

सेफ्टी

यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस गाड़ी में छह एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), EBD, क्रैश सेंसर, ISOFIX चाइल्ड माउंट, ADAS तकनीक औररियर-व्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

कीमत

नई जनरेशन की होंडा अमेज की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इसकी शुरुआती कीमत 7 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए