हीरो जूम में हेडलाइट-माउंटेड फ्रंट एप्रन, बल्ब इंडिकेटर, एक फ्लैट फुटबोर्ड, सिंगल-पीस सीट और ब्लैक-आउट मिरर दिए गए हैं। स्कूटर में ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, एक USB चार्जर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मौजूद है।
हीरो जूम स्कूटर में 110.9cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जिसे स्टार्ट/स्टॉप तकनीक के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन 8.1hp की पावर और 8.7Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
परफॉरमेंस की बात करें तो स्कूटर एक लीटर पेट्रोल में लगभग 45 से 50 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगा। इसके टॉप स्पीड की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए हीरो जूम स्कूटर के फ्रंट व्हील पर डिस्क ब्रेक और पीछे के पहिये पर ड्रम ब्रेक दिया गया है। सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग के लिए इसमें कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) भी दिया गया है।
भारत में हीरो ज़ूम के LX वेरिएंट की कीमत 68,599 रुपये, VX ट्रिम की कीमत 71,799 रुपये और ZX मॉडल की कीमत 76,699 रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम दिल्ली) है।