इस स्कूटर में 10 इंच का रियर ब्लैक अलॉय व्हील और 12 इंच का फ्रंट अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं। लाइटिंग के लिए इसमें ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, ऐरो शेप साइड मिरर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच का TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल कंसोल भी है।
गोगोरो-2 वेरिएंट में एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 6.44kW की रिमूवल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। वहीं इसके प्लस मॉडल में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 7.2kW की रिमूवल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए गोगोरो इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), रिजेनरेटिव ब्रेकिंग, क्रूज कंट्रोल, पार्किंग असिस्ट, ड्यूल थ्रॉटल के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए जा सकते हैं।
इस स्कूटर की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस स्कूटर की शुरूआती कीमत करीब 1.1 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो सकती है।