330 किमी/घंटा की स्पीड से चलने वाली फेरारी 296 GTS  हुई लॉन्च

इंजन

फेरारी 296 GTS में 3.0 लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज V6 इंजन दिया गया है, जो 654bhp की अधिकतम पावर जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 166bhp की पावर बनाने की क्षमता रखती है।

फीचर्स

फेरारी 296 GTS में 2-सीटर स्पोर्टी केबिन दिया गया है। इसमें सॉफ्ट-टच मटेरियल के साथ एक ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, निचले डैशबोर्ड और डोर पैड्स पर डिजाइनर लाइनिंग जोड़ी गई हैं।

परफॉरमेंस

फेरारी 296 GTS को 8-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी की मानें तो 296 GTS सिर्फ 2.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे और 7.3 सेकेंड में 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

कीमत

भारतीय बाजार में फेरारी 296 GTS को 6.24 करोड़ रुपये में लॉन्च किया गया है। देश में इस गाड़ी का मुकाबला मैकलारेन GT और लेम्बोर्गिनी हुराकैन जैसी स्पोर्ट्स गाड़ियों से है।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए