सुजुकी GSX-S1000 रेस एडिशन ने दी दस्तक

खासियत

सुजुकी GSX-S1000 रेस एडिशन में कंपनी की एंड्योरेंस रेसिंग टीम से प्रेरित गोल्डन कलर के ग्राफिक्स, GB रेसिंग का इंजन, क्रैंककेस प्रोटेक्शन और लाल रंग के ब्रेम्बो ब्रेक कैलिपर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

पावरट्रेन

सुजुकी GSX-S1000 रेस एडिशन को पावर देने के लिए इसमें स्टैंडर्ड मॉडल वाले 999cc, लिक्विड-कूल्ड, DOHC, इनलाइन-फोर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 150hp की अधिकतम पावर और 106Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

फीचर्स

राइडर की सुरक्षा और सुजुकी GSX S1000 को सड़कों को बेहतर संचालन प्रदान करने के लिए इसके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) उपलब्ध है।

कीमत

भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। फ्रांस में इसे 15.24 लाख रुपये के शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए