इसमें 78kWh की बैटरी पैक का इस्तेमाल कर सकती है, जो कंपनी की eC4 X में उपलब्ध है। कंपनी इस गाड़ी में फास्ट चार्जिंग तकनीक भी जोड़ेगी। इसकी मदद से गाड़ी को 30 मिनट में करीब 60 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
इस कार को 5-सीटर और 7-सीटर वेरिएंट में उतारा जाएगा। इसमें आरामदायक ब्लैक-आउट केबिन को शामिल किया जा सकता है। इसमें 10.2 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम मिलेगा, जो ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करेगा।
ऑटोमेकर द्वारा अपकमिंग SUV सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस इलेक्ट्रिक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी भारत में इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।