सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस भारत में लॉन्च, जानिए खासियत

लुक

गाड़ी का डिजाइन इसके मौजूदा मॉडल के समान ही है। इसमें मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, स्प्लिट-टाइप DRLs के साथ बम्पर-माउंटेड हेडलाइट्स, सिट्रॉन बैजिंग के साथ एक स्लीक ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम और क्रोम सराउंड के साथ फॉग लाइट्स दिए गए हैं।

इंजन

सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस में 2 इंजन का विकल्प दिया गया है। पहला इसमें 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड प्योरटेक 82 पेट्रोल इंजन है, जो 81bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इसमें 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड प्योरटेक 110 पेट्रोल इंजन का विकल्प है।

केबिन

इसमें एयर कंडीशनिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल आदि की सुविधा है। इसे 5-सीटर और 7-सीटर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसमें ड्यूल टोन केबिन दिया गया है।

फीचर्स

C3 एयरक्रॉस के केबिन में अच्छा स्पेस मिलता है, खासकर पीछे बैठे पैसेंजर्स को आरामदायक महसूस कराने को बड़ा लेगरूम दिया गया है। यह ऑल-ब्लैक और डुअल-टोन (ब्लैक एंड ऑरेंज) जैसी इंटीरियर कलर थीम के साथ है।

कीमत

नई सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस को भारतीय बाजार में 9.99 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 11.99 लाख रुपये है।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए