गाड़ी के केबिन को ज्यादा से ज्यादा लग्जरी लुक देने की कोशिश की गई है। इसमें 5-सीटर केबिन है। केबिन के सामने की तरफ विंटेज ब्राउन लेदर, पीछे की सीटों के लिए टील डायमंड वेलवेट और कॉपर और कार्बन फाइबर ट्रिम शामिल हैं।
BMW XM 50e की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये के आस-पास हो सकती है।