BMW M 1000 R में मस्कुलर फ्यूल टैंक, कार्बन फाइबर विंगलेट्स, अपवेट अक्रापोविक टाइटेनियम एग्जॉस्ट सिस्टम, हीटेड ग्रिप्स और एक विंडस्क्रीन दी गई है, जो उसे अधिक स्पोर्टी लुक प्रदान करता है।
पावरट्रेन की बात करें तो लेटेस्ट बाइक BMW M 1000 RR में BS6 फेज-II मानकों को पूरा करने वाला 999cc का इंजन 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 14,500rpm पर 209bhp की पावर और 11,000rpm पर 113Nm का टार्क जनरेट करता है।
बाइक 3.1 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 306 किलोमीटर प्रति घंटा है।
BMW M 1000 R में कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें बेहतर हैंडलिंग के लिए एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल और लॉन्च कंट्रोल के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है।
BMW M 1000 R को 33 लाख रुपये एक्स-शोरूम में लॉन्च किया गया है। यह हाल ही में लॉन्च हुई डुकाटी पैनिगेल V4 R बाइक को टक्कर देती है।