सर्दियों के मौसम में अपनी बाइक को खुले आसमान के नीचे पार्क करने से बचें। दरअसल, ज्यादा देर तक ठंड में खड़ी रहने से इंजन आयल ठंडा हो जाता है, इस वजह से बाइक को स्टार्ट करने में समस्या आती है।
सर्दियों का सबसे ज्यादा असर बाइक की बैटरी पर पड़ता है। कम तापमान की वजह से बैटरी जल्दी खत्म हो जाती हैं। इस वजह से बाइक को स्टार्ट करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इससे बचने के लिए आप सील ड्राई बैटरी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सर्दियों को बाइक को कम से कम एक बार किक स्टार्ट जरूर करें, इससे बाइक के बैटरी पर ज्यादा जोर नहीं पड़ता है।
ठंड की वजह से रेडिएटर का पानी भी जम जाता है। ऐसे में एंटी फ्रीज कूलेंट का इस्तेमाल करें। बाजार में ये आसानी से उपलब्ध है।
सर्दियों में तापमान में गिरावट टायर के दबाव में गिरावट का कारण बन सकती है। हर बार जब आप अपनी बाइक को सड़क पर निकालते हैं, तो आपको टायर की जांच करनी चाहिए। आवश्यकता हो तो टायर को बदल दें।