कावासाकी ZX 4R देश में इन बाइक्स को देगी टक्कर

ZX 4R के फीचर्स

कावासाकी ZX 4R को कावासाकी रेसिंग टीम डिजाइन, 14-लीटर का मस्कुलर फ्यूल टैंक, ट्विन LED हेडलाइट्स और क्लिप-ऑन हैंडलबार के साथ बेहद ही आकर्षक डिजाइन दिया गया है। इसमें 99cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है।

मोटो मोरिनी X-केप 650

मोटो मोरिनी X-केप 650 के 650 वर्जन में मस्कुलर फ्यूल टैंक, डुअल प्रोजेक्टर LED हेडलाइट, एक विंडस्क्रीन, चौड़ा हैंडलबार, स्प्लिट-टाइप सीटें दी गई हैं। इसकी कीमत 7.2 लाख रुपये है।

होंडा CBR 650R

इसमें स्लोपिंग फ्यूल टैंक के साथ स्पोर्टी लुक मिलता है। इसमें फुल फेयरिंग, एक क्लिप-ऑन हैंडलबार और पतली LED टेललाइट उपलब्ध है। इसमें 648.72cc का लिक्विड-कूल्ड DOHC 16-वाल्व वाला इनलाइन-चार इंजन है। इसकी कीमत कीमत 7.7 लाख रुपये है।

सुजुकी V-स्ट्रॉम 650XT

सुजुकी V-स्ट्रॉम 650XT में एक्सटेंशन के साथ स्लोपिंग टाइप का फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सीट, एक ट्रांसपेरेंट विंडस्क्रीन, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम और ऑल-LED लाइटिंग सेटअप है। बाइक में 645cc का V-ट्विन इंजन दिया गया है। इसकी कीमत 8.87 लाख रुपये है।

ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 900

ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 900 में एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, गोल हेडलैंप यूनिट, मिक्स्ड मेटल के पहिये और एक ड्यूल-पॉड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की सुविधा है। इसमें 900cc, पैरेलल-ट्विन इंजन है। इसकी कीमत 8.47 लाख रुपये है।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए