ऑडी Q8 ई-ट्रॉन में एक तराशा हुआ हुड, ब्लैक बैजिंग के साथ एक ड्यूल-टोन ट्रेपेज़ॉइडल ग्रिल, स्मूथ LED हेडलाइट्स और नए डिजाइन के एयर वेंट दिए गए हैं। कार में ORVMs की जगह कैमरे उपलब्ध हैं।
इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 104kWh की बैटरी पैक को जोड़ा गया है। यह सेटअप 496hp की पावर और 973.4Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
परफॉरमेंस की बात करें तो यह कार मात्र 4.5 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 211 किलोमीटर प्रति घंटे है और सिंगल चार्ज में यह 600 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।
ऑडी Q8 ई-ट्रॉन में प्रीमियम केबिन मिलेगा, इसमें पैरानॉमिक सनरूफ, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टीफक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें ऑडी कनेक्ट के सपोर्ट के साथ 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेंटर कंसोल पर 8.6 इंच का डिस्प्ले भी है।
ऑडी Q8 ई-ट्रॉन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो इसे अगले साल भारत में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत लगभग 61 लाख रुपये के आस-पास होगी।