CRA मोटरस्पोर्ट्स में बच्चों के लिए लॉन्च की स्पोर्ट्स बाइक एटम GP1

लुक

इसमें 12-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो TVS N-टॉर्क में भी उपलब्ध है। इसमें ऑल-LED लाइटिंग सेटअप भी है। बता दें कि यह बाइक रोड लीगल नहीं है। इसे केवल ट्रैक पर ही चलाया जा सकता है।

इंजन

में रेस-ट्यून्ड एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ 159cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड कार्बोरेटेड 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है। यह इंजन करीब 15.05PS की पावर और 13.85Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

परफॉरमेंस

इस बाइक की टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटे का दावा किया गया है। साथ ही एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक करीब 30 किलोमीटर तक की दूरी करने में सक्षम है।

फीचर्स

एटम GP1 मिनी रेसिंग बाइक को स्पोर्टी लुक मिला है। देखने में यह यामाहा R1 स्पोर्ट्स बाइक का मिनी वर्जन लगती है। इसमें फाइबर ग्लास बॉडी का उपयोग किया गया हैं। इसमें फ्रंट फोर्क्स और मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।

कीमत

भारतीय बाजार में एटम GP1 मिनी बाइक को 2.75 लाख रुपये में उतारा गया है। 2020 में ही इस बाइक पर काम शुरू हो गया था और इसे बनाने में 3 साल लगे हैं।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए