इस कार को कूपे लुक दिया गया है। इसमें मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, बम्पर-माउंटेड ट्राई-बीम LED हेडलाइट्स, स्प्लिट-टाइप DRLs, एक ब्लैक-आउट ग्रिल और सिल्वर स्किड प्लेट्स दिए गए हैं।
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में 1.2-लीटर का "डुअलजेट" पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 89hp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 1.0-लीटर "बूस्टरजेट" टर्बो-पेट्रोल इंजन का भी विकल्प दिया गया है।
अंदर की तरफ मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को डुअल-टोन डैशबोर्ड, प्रीमियम लेदरेट अपहोल्स्ट्री, वायरलेस चार्जर, हेड-अप डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ बड़ा 5-सीटर केबिन दिया गया है।
भारत में इस गाड़ी की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, इसकी कीमत 10 से 15 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। वर्तमान में इसे नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से प्री-बुक किया जा सकता है।