फोर्ड मस्टैंग को स्लीक बॉडी पैनल और नुकीले डिजाइन एलिमेंट्स के साथ बेहद ही आकर्षक लुक दिया गया है। इसमें LED हेडलाइट्स, एक लंबा और मस्कुलर हुड, एक बड़ा ब्लैक-आउट ग्रिल और डिजाइनर अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
कार को एक 2.3-लीटर के चार-सिलेंडर वाले 'इकोबूस्ट' टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ उतारा जा सकता है। इसके अलावा इसमें एक 5.0-लीटर का 'कोयोट' नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी मिलेगा, जो 460hp की पावर और 569.4Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
नई फोर्ड मस्टैंग के इंटीरियर में प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ स्पोर्टी डुअल-टोन केबिन, एक वायरलेस चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और एक वैकल्पिक 'बैंग एंड ओल्फसेन' साउंड सिस्टम मिलेगा।
इसमें 12.4-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ 13.2-इंच SYNC 4 इंफोटेनमेंट पैनल दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिये इस कार में कई एयरबैग के साथ ABS और EBD की सुविधा भी दी गई है।
नई फोर्ड मस्टैंग की कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी आने वाले महीनों में ही सामने आयेगी। कार की कीमत इसके मौजूदा मॉडल से अधिक होगी, जो अमेरिका में लगभग 22.74 लाख रुपये में खरीदी जा सकती है।