प्यूजो 508 में लंबे और तराशे हुए बोनट, सेंट्रल में एक नए डिजाइन का लॉयन बैज के साथ'कॉर्पोरेट' ग्रिल, स्लीक मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स, सिग्नेचर थ्री-क्लॉ डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) और एक रेक विंडस्क्रीन के साथ फ्यूचरिस्टिक लुक दिया गया है।
इसे 130hp की पावर जनरेट करने वाला 1.2-लीटर का टर्बोचार्ज्ड, पेट्रोल इंजन, 2018hp की पावर जनरेट करने वाला एक 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन, 130hp की पावर जनरेट करने वाला एक 1.5-लीटर, डीज़ल मोटर के विकल्प में पेश किया गया है।
प्यूजो 508 में एक बड़ा पांच-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें एक ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग और पैडल शिफ्टर्स के साथ लेदर से लिपटा स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
2023 प्यूजो 508 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 47 से 48 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है