नई होंडा सिटी को आकर्षक डिजाइन दिया गया है। इसमें एक स्लोपिंग छत, ब्लैक-आउट ग्रिल, बूट लिड पर e:HEV बैजिंग और DRL के साथ स्मूथ LED हेडलैम्प दिए गए हैं।
2023 होंडा सिटी में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 119.35hp की पावर और 145Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं दूसरा इस गाड़ी में 1.5-लीटर का पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन का विकल्प भी मिलता है
होंडा सिटी में 5-सीटर वाला बड़ा केबिन दिया गया है, जिसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एडजस्टेबल लेदर की सीटें, रियर AC वेंट और मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस गाड़ी में छह एयरबैग, एक रियर-व्यू कैमरा, क्रैश सेंसर, EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इंजन इम्मोबिलाइजर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
भारत में नई होंडा सिटी के i-VTEC मॉडल को 11.49 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं इसके e-HEV मॉडल को 18.89 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है।