नई हुंडई क्रेटा का लुक इसके मौजूदा मॉडल के समान है। इसे कंपनी की 'सेंसियस स्पोर्टीनेस' डिजाइन लैंग्वेज के बेस पर बनाया गया है। इसमें रूफ माउंटेड स्पॉइलर, फॉक्स स्किड प्लेट और बूमरैंग शेप की LED टेललाइट्स मौजूद हैं।
क्रेटा के स्टैंडर्ड मॉडल में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 115hp की पावर और 144Nm का टॉर्क जनरेट करता है। गाड़ी में 5-सीटर केबिन मिलता है।
हुंडई अल्काजार SUV में बड़ी कैस्केडिंग ग्रिल, ऑल राउंड क्लैडिंग, रैप-अराउंड टेललैंप्स और 18-इंच अलॉय व्हील्स जैसे शानदार फीचर्स के साथ लंबी, चौड़ी और अधिक प्रीमियम दिखती है।
हुंडई अल्काजार के केबिन में 10.25-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर, वायरलेस चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एक पैनोरमिक सनरूफ और वेन्टीलेटेड सीटें जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है।
हुंडई क्रेटा की कीमत 10.84 लाख रुपये से लेकर 19.13 लाख रुपये के बीच है। वहीं हुंडई अल्काजार की शुरूआती कीमत 16.10 लाख रुपये है, जो इसके टॉप मॉडल के लिए 20.65 लाख रुपये (सभी एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।