19 Feb 2020
हत्या के 19वें मामले में सीरियल किलर 'साइनाइड' मोहन को आजीवन कारावास
महिलाओं को घातक रसायन साइनाइड पिलाकर हत्या करने तथा गहने लूटने वाले सीरियल किलर मोहन को मंगलुरू के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय की न्यायाधीश सैय्यदुननिसा ने सोमवार को केरल के कासरगोड की 23 वर्षीय युवती की हत्या मामले आजीवन कारावास और 25,000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।