04 Feb 2020
उत्तर प्रदेश: मिड-डे मील की खौलती सब्जी में गिरने से तीन वर्षीय मासूम की मौत
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में रामपुर अटारी गांव निवासी उस दंपति ने कभी नहीं नहीं सोचा था कि अपनी तीन साल की जिस मासूम को वह अक्षर ज्ञान के लिए भाइयों के साथ स्कूल भेज रहे हैं, वह फिर कभी नहीं लौटेगी और उसकी मिड-डे मील में पकाई जा रही सब्जी के खौलते भगोने में गिरने से मौत हो जाएगी।