बिना पूछे पैदा करने पर माता-पिता पर मुकदमा करेगा यह व्यक्ति, माँ ने दिया जवाब

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक बहुत ही अजीबो-गरीब और हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरी दुनिया की निगाहें अपनी तरफ़ खिंची है।
दरअसल एक युवक ने अपने माता-पिता पर मुक़दमा करने की ख़बर से सनसनी फैला दी है।
जानकारी के अनुसार 27 वर्षीय रफाएल सैमुअल का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस पूरी घटना के बाद उनकी माँ का भी जवाब सामने आया है।
प्रसंग
जन्म विरोधी विचारधारा वाले रफाएल की माँ ने दिया जवाब
मुंबई
सोशल मीडिया
अजब-गजब खबरें
मामले पर ANI का ट्वीट
Raphael Samuel, a Mumbai resident is suing his parents for giving him birth, says,"If life is imposed on me, then I should also have the right to death. If I don't have that right, I should at least have right to maintenance. I'll sue my parentsmake it a legal right for a child" pic.twitter.com/KXlCLz0C8N
— ANI (@ANI) February 7, 2019
बयान
परिजनों को बच्चों को जीने में करनी चाहिए मदद
वीडियो में रफाएल कह रहे हैं, 'बच्चों के पास दुनिया में आएँ या नहीं, यह तय करने की शक्ति नहीं है। इस वजह से उनके परिजनों को जीने के लिए उनका सहयोग करना चाहिए।'
रफाएल को यह शिकायत है कि उसके माता-पिता ने उससे बिना पूछे उसे क्यों पैदा किया।
रफाएल ने कहा कि, वह अपने माता-पिता से प्यार करता है और उनके साथ उसका अच्छा संबंध है, लेकिन उन्होंने मुझे केवल अपने आनंद की लिए पैदा किया है।
अजब-गजब की खबरें पसंद हैं?
नवीनतम खबरों से अपडेटेड रहें।
नोटिफाई करें
रफाएल का है निहिलानंद नाम से एक फेसबुक पेज
रफाएल को 'जन्म विरोधी' विचारधारा वाला माना जाता है और वह 'वालंटरी ह्यूमन इक्स्टिंक्शन मूवमेंट' का हिस्सा भी हैं। सोशल मीडिया के कई माध्यमों से वह अपनी आवाज़ बुलंद करते रहते हैं। वो निहिलानंद नाम से एक फेसबुक पेज भी चलाते हैं।
सोशल मीडिया
रफाएल ने किया अपनी माँ का जवाब फेसबुक पर पोस्ट
इस घटना के बाद अब रफाएल की माँ कविता कर्नाड सैमुअल ने इस मामले पर अपनी आवाज़ उठाने का फ़ैसला किया है।
रफाएल ने अपनी माँ का जवाब फ़ेसबुक पर पोस्ट करते हुए ख़ुद लिखा "माँ बोलती है!"
कविता ने मामले पर कहा, "अगर रफाएल तर्कसंगत स्पष्टीकरण के साथ आए और हमें बताए कि हम उसे पैदा करने के लिए कैसे उसकी सहमति ले सकते थे तो मैं अपनी गलती स्वीकार कर लूँगी।"
सराहना
माँ ने अजीब हरकत के लिए की अपने बेटे की सराहना
माता-पिता के वकील होने के बाद भी उनके खिलाफ मुकदमा दायर करने के लिए कविता ने अपने बेटे की इस गंदी हरकत की सराहना की है।
वह रफाएल के जन्म-विरोधीवाद के परिप्रेक्ष्य और उनकी चिंता को 'अनावश्यक जीवन के कारण पृथ्वी के संसाधनों पर बोझ' समझ रही थीं।
उन्होंने कहा, "मैं बहुत ख़ुश हूँ कि मेरा बेटा एक निडर, स्वतंत्र सोच वाले युवक के रूप में विकसित हुआ है। वह अपनी ख़ुशी के लिए अपने रास्ते स्वयं खोजता है।"
रिपोर्ट
जनसंख्या नियंत्रण करना है रफाएल का उद्देश्य
स्क्रॉल की एक रिपोर्ट के अनुसार, जन्म विरोधी विचारधारा वाले लोग जन्म को नैतिक रूप से गलत मानते हैं और दूसरों को प्रजनन नहीं करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
रिपोर्ट में आगे कहा गया है, "यह धीरे-धीरे मानव जाति को खत्म कर देगा और इस तरह के जीवन के साथ-साथ इसके कारणों से होने वाली अपरिहार्य पीड़ा को भी समाप्त कर देगा।"
रफाएल ने बताया कि इस मुद्दे को उठाने के पीछे जनसंख्या नियंत्रण करना है।
प्रतिमा भी करती हैं बच्चे पैदा करने के विचार का जमकर विरोध
रफाएल की तरह बेंगलुरु की रहने वाली प्रतिमा नाइक भी हैं, जो बच्चों को पैदा करने के विचार का जमकर विरोध करती हैं और उनका 'चाइल्डफिश इंडिया' नाम का एक फेसबुक पेज भी है।
मुंबई
सोशल मीडिया
अजब-गजब खबरें
शेयर
क्रोधित
खराब
अजीब

अगली खबर